भतीजा आ रहा है एक जोड़ी कपड़े दिलवा दीजिए, सुनते ही भड़का शौहर, फोन पर दिया तीन तलाक
- देश में तीन तलाक कानून बनने के बाद भी ये मामल रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। कानून बनने के बाद भी अक्सर लोग अपनी बीवी को फोन पर तीन तलाक बोल दे रहे हैं, लेकिन ये कानून पूरी तरह से अपराध है।
देश में तीन तलाक कानून बनने के बाद भी ये मामल रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। कानून बनने के बाद भी अक्सर लोग अपनी बीवी को फोन पर तीन तलाक बोल दे रहे हैं, लेकिन ये कानून पूरी तरह से अपराध है। यूपी के जौनपुर से भी कुछ इसी तरह का माला सामने आया है। यहां एक महिला को उसके शौहर ने फोन पर तलाक दे दिया। महिला की गलती केवल इतनी थी कि उसने शौहर से एक जोड़ी नए कपड़े और कुछ पैसे की डिमांड कर दी थी। शौहर को बीवी की ये डिमांड इतनी चुभ गई कि उसने फोन पर ही तीन तलाक बोलकर उससे पीछा छुड़ा लिया। शनिवार की देर रात महिला ने शाहगंज कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने इस मामले की शिकायत पत्र भेजकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी की है।
पूरा मामला शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के शाहपंजा मोहल्ले का है। उसकी शादी 1 अप्रैल 2021 को जनपद सुल्तानपुर के मेराज से हुई थी। महिला ने बताया कि उसका शौहर मेराज मुंबई में रहकर नौकरी करता है। पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके शौहर व ससुराल के लोग शादी के बाद से लगातार दहेज की मांग कर रहे थे और प्रताड़ित करते थे। 7 जनवरी को पति से फोन पर बात कर रही थी। महिला का आरोप है कि उसने फोन पर पति से कहा कि भतीजा फैजान आ रहा है। उससे साथ एक जोड़ा कपड़ा और कुछ पैसे भेज दो।
इतना सुनते ही शौहर भड़क गया। फोन पर ही गंदी-गंदी गालियां देने लगा और फोन पर ही तीन तलाक दे दिया। महिला पूरे मामले की जानकारी अपने पिता को दी। पिता बेटी के ससुराल पहुंचे और तीन तलाक दिए जाने संबंध मामले पर बात की, लेकिन कोई हल नहीं निकला। पिता उसे फिर अपने साथ लेकर मायके आ गए। फिर वह पिता के साथ थाने पहुंची। थाने में पुलिस को तहरीर देकर शौहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।