भारत बंद: अलीगढ़ में लाठी-डंडा लेकर ट्रेनें रोकने ट्रैक पर पहुंचे दलित संगठन के लोग, जमकर प्रदर्शन
- एससी/एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने के फैसले के विरोध में अलीगढ़ में दुकानें बंद कराई उसके बाद रेल रोकने के इरादे से स्टेशन पहुंच गए। प्रदर्शनकारियों ने स्टेशन के अंदर घुसने की कोशिश की।
एससी/एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने के फैसले के विरोध में अलीगढ़ में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। दलित संगठन के लोग हाथों में लाठी-डंडे लेकर निकले और पहले डा. अंबेडकर पार्क में जमकर प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी ने सेंटर प्वाइंट पर दुकानें बंद कराई उसके बाद रेल रोकने के इरादे से स्टेशन पहुंच गए। प्रदर्शनकारियों ने स्टेशन के अंदर घुसने की कोशिश की। वह पटरियों पर उतरकर ट्रेनें रोकने की कोशिश की लेकिन इससे पहले ही सुरक्षा बलों ने उन्हें रोक दिया और खदेड़कर बाहर कर दिया।
इसके बाद लगातार प्रदर्शनकारी स्टेशन में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जीआरपी और आरपीएफ लगातार उन्हें रोकने की कोशिश कर रही है, जिससे कि ट्रेनों का आवागमन बाधित न हो और लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। प्रदर्शनकारी रेलवे रोड साइड से अंदर आने की कोशिश कर रहे है और दीवारों पर चढ़ गए हैं, जिससे कि मौका मिलने पर अंदर आ सके।
ट्रेनों को धीमी गति से चलाने के निर्देश
प्रदर्शन को देखते अलीगढ़ जंक्शन परिक्षेत्र ट्रेनों को धीमी गति से चलाने के निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में गोमती एक्सप्रेस को 10 मीन लेट रवाना किया गया। वहीं आने वाली ट्रेनों की गति सामान्य रही। बता दे कि रेलवे ट्रैक जाम करने की मंशा से प्रदर्शनकारी जगह जगह से घुसने की फिराक में है। मौके पर आरपीएफ, जीआरपी और एसपी सिटी मय फोर्स तैनात हैं।