Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bharat Bandh: BSP and Azad Samaj Party will protest today on the issue of reservation.

भारत बंद: बसपा और आजाद समाज पार्टी आज आरक्षण के मुद्दे को लेकर उतरेगी सड़क पर

बसपा आरक्षण को लेकर सालों बाद सड़कों पर उतरने जा रही है। बुधवार को आयोजित भारत बंद में शामिल होने का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ आजाद समाज पार्टी भी आंदोलन में शामिल होगी।

Deep Pandey हिन्दुस्तानWed, 21 Aug 2024 03:07 AM
share Share

बहुजन समाज पार्टी आरक्षण को लेकर सालों बाद सड़कों पर उतरने जा रही है। बहुजन समाज पार्टी ने बुधवार को आयोजित भारत बंद में शामिल होने का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ आजाद समाज पार्टी भी आंदोलन में शामिल होगी। बहुजन समाज पार्टी ने करीब आठ साल पहले वर्ष 2016 में भाजपा नेता दयाशंकर सिंह द्वारा मायावती पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में राजधानी में जोरदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद किसी भी मुद्दे पर पार्टी सड़क पर नहीं उतरी।

सुप्रीमो मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं के नाम जारी संदेश में कहा है कि एससी-एसटी के पूर्व की आरक्षण व्यवस्था को बहाल करने के लिए केंद्र सरकार संविधान संशोधन की कार्रवाई करे। इसको लेकर बुधवार को इन वर्गों द्वारा ‘भारत बंद’ का आह्वान किया गया है। इसमें बसपा के लोग बिना कोई हिंसा के शांतिपूर्ण तरीके से शामिल होंगे। बसपा के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर आकाश आनंद ने कार्यकर्ताओं के नाम अपील जारी करते हुए कहा है कि आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ एससी व एसटी समाज में काफी गुस्सा है। फैसले के विरोध में हमारे समाज ने भारत बंद का आह्वान किया है। हमारा समाज शांतप्रिय समाज है। हम सबका सहयोग करते हैं। सबके सुख-दुख में हमारा समाज शामिल होता है, लेकिन आज हमारी आजादी पर हमला किया जा रहा है। इसलिए इसका शांतिपूर्ण तरीके से करारा जवाब देना है। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र और प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने भी कार्यकर्ताओं के नाम अपील जारी करते हुए अनुशासित और संवैधानिक तरीके से बड़ी संख्या में भारत बंद में शामिल हो।

दूसरी ओर भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सोशल मीडया एक्स पर लिखते हुए कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने एक अगस्त को एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमिलेयर लगाने और वर्गीकरण करने का फैसला सुनाया है। यह फैसला संविधान के खिलाफ है। इसीलिए बुधवार को आयोजित भारत बंद में उनके कार्यकर्ता अनुशासन में रहकर भारत बंद में शामिल होंगे और जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देंगे।

प्रयागराज कार्यालय के मुताबिक डा. अंबेडकर वेलफेयर नेटवर्क (डान) ने भी भारत बंद का समर्थन किया है। डान के संस्थापक उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रामबृज गौतम ने बताया कि बुधवार को दोपहर 12 बजे से भारत बंद के आह्वान पर एक दिवसीय प्रयागराज बंद किए जाने के लिए सीएमपी डिग्री कॉलेज से इकट्ठा होकर शांतिपूर्वक लोकतांत्रिक ढंग से सुभाष चौराहे तक जूलूस निकालेंगे और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा।

मेरठ कार्यालय के मुताबिक, बसपा के केंद्रीय कोऑर्डिनेटर अतर सिंह राव और जिला प्रभारी मोहित पांचली ने बताया कि पार्टी की बसपा सुप्रीमो के निर्देश पर भारत बंद में शामिल होंगे। पार्टी कार्यकर्ता जिला कार्यालय पर एकत्र होंगे। वहां से पैदल मार्च करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचेंगे। आसपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र रछौती ने बताया कि पार्टी ने सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं भारत बंद में शामिल होंगे। बहुजन समाज दल (खोड़ावाल) समेत कई संगठनों ने समर्थन की घोषणा की है। वहीं, भारत बंद को सपा ने समर्थन दिया है। कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि इस मुद्दे पर पार्टी हाईकमान के आदेश का इंतजार है। संयुक्त व्यापार संघ के दोनों धड़ों के अध्यक्षों ने कहा है कि भारत बंद की कॉल को लेकर उनसे किसी संस्था या व्यक्ति ने संपर्क नहीं किया है। इसलिए भारत बंद में मेरठ बंद नहीं रहेगा।

कानपुर कार्यालय के मुताबिक अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के आरक्षण में वर्गीकरण के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दलित संगठनों में विरोध और समर्थन में सुर उठे हैं। 21 अगस्त को भारत बंद के आह्वान पर कुछ संगठनों ने समर्थन कर बंदी का एलान किया है तो कुछ संगठनों ने फैसले को तत्काल प्रभाव से लागू करने की मांग का ज्ञापन प्रधानमंत्री को भेजा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें