Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsWoman Reports Assault in Suriyawan Police Launch Investigation
महिला ने मढ़ा पिटाई का आरोप
Bhadoni News - महिला ने मढ़ा पिटाई का आरोप महिला ने मढ़ा पिटाई का आरोप महिला ने मढ़ा पिटाई का आरोप महिला ने मढ़ा पिटाई का आरोप महिला ने मढ़ा पिटाई का आरोप महिला ने मढ़ा पि
Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीTue, 17 Dec 2024 01:00 AM
सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के कैड़ा गांव निवासी एक महिला ने थाने में तहरीर देकर विपक्ष पर मारपीट कर पिटाई आ आरोप मढ़ा है। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस जांच में जुट गई है।
सुरियावां थाने में तहरीर देकर महिला ने बताया कि सीओ आफिस भदोही से एक पुलिसकर्मी किसी मामले को लेकर मौका मुआयना करने आए थे। इस बीच हमने सच्चाई बता दी। फिर क्या था विपक्ष के लोग आधा दर्जन की संख्या में आकर मारपीट करने लगे। इस दौरान मनबढ़ों ने हमें और हमारी बेटी की पिटाई कर दिए। उधर, मामला संज्ञान में आते ही पुलिस जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।