बाइक की चपेट में आई महिला घायल
Bhadoni News - ज्ञानपुर के गोपपुर में एक महिला की बाइक की चपेट में आने से मौत हो गई। महिला, गीता, चाय पीने के बाद मोबाइल पर बात करते हुए सड़क पार कर रही थी। मिर्जापुर की तरफ से आ रही बाइक ने उसे टक्कर मार दी। घायल...

ज्ञानपुर। गोपीगंज थाना क्षेत्र के गोपपुर स्थित ब्रेकर के पास रविवार की रात बाइक की चपेट में आई एक महिला की मौत हो गई। घायल महिला का इलाज निजी अस्पताल में कराया गया। महिला सड़क पार कर रही थी की उक्त स्थान पर हादसे का शिकार हो गई। बताया जाता है कि सुरियावां निवासी गीता पति संग बाइक पर सवार होकर मिर्जापुट जा रही थी। इस बीच गोपपुर के पास चाय की दुकान पर रुकी थी। चाय पिने के बाद महिला मोबइल पर बात करते-करते सड़क पार चली गई थी। कुछ समय बाद वह वापस आने लगी की मिर्जापुर की तरफ से आ रही बाइक की चपेट में आकर घायल हो गई। महिला का इलाज निजी अस्पताल में कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।