क्रय केंद्रों पर एक मार्च से शुरू होगी गेहूं की खरीद
Bhadoni News - क्रय केंद्रों पर एक मार्च से शुरू होगी गेहूं की खरीद क्रय केंद्रों पर एक मार्च से शुरू होगी गेहूं की खरीद क्रय केंद्रों पर एक मार्च से शुरू होगी गेहूं
ज्ञानपुर, संवाददाता। जिले में क्रय केंद्रों पर एक मार्च से गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी। जिला विपणन विभाग द्वारा गेहूं खरीद की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस वर्ष 2425 रुपया प्रति कुंतल गेहूं की खरीद क्रय केंद्रों पर होगा। वित्तीय वर्ष 2023-2 के सापेक्ष इस वर्ष प्रति कुंतल डेढ़ सौ रुपये ज्यादा गेहूं बिक्री का लाभ मिलेगा। गेहूं बिक्री को कृषकों का पंजीयन दो जनवरी से शुरू हो गया है।
जिला विपणन अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि इस वर्ष एक मार्च से गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी। इस साल 2425 रुपया प्रति कुंतल गेहूं अनाज किसानों से क्रय किया जाएगा। गत वर्ष 49 क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद हुई थी। इस वर्ष भी गेहूं खरीद की तैयारी शुरू कर दी गई है। शासन स्तर से गेहूं खरीद का मूल्य निर्धारित होने के साथ क्रय की तिथि घोषित कर दी गई है। दो जनवरी से किसानों का पंजीयन शुरू हो गया है। किसान विभागीय पोर्टल पर आनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। गत वर्ष के सापेक्ष इस साल 150 रुपया प्रति कुंतल ज्यादा मूल्य किसानों को मिलेगा। वहीं, उतराई-छनाई के रूप में बीस रुपया प्रति कुंतल किसानों को अतिरिक्त देना होगा। एक मार्च से शुरू हुआ गेहूं की खरीद 15 जून तक चलेगा। गेहूं की बिक्री करने वाले किसान विभागीय पोर्टल पर अपना पंजीयन करा सकते हैं। शासन स्तर से गेहूं खरीद का लक्ष्य तो नहीं आया है लेकिन विभाग द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।