सूर्यदेव की दस्तक से सुबह कम हो गई गलन
Bhadoni News - ज्ञानपुर, संवाददाता। मौसम का रुख अब बदलने लगा है। जनवरी माह का दूसरा सप्ताह
ज्ञानपुर, संवाददाता। मौसम का रुख अब बदलने लगा है। जनवरी माह का दूसरा सप्ताह खत्म होते ही गलन थोड़ा कम हो गया है। शुक्रवार की सुबह कोहरा नाम मात्र का था और साढ़े सात बजे ही सूर्यदेव ने दस्तक दे दी। फिर क्या था धूप पूरा खिला नहीं कि गलन काफी कम हो गया। रात्रि में कम ठंड एहसास किया गया।
सुबह की शुरूआत हल्का कोहरा से हुआ। हालांकि गलन जरूर था। लेकिन साढ़े सात बजते ही सूर्यदेव दस्तक दिए तो अचानक मौसम बदल गया। धूप का प्रभाव भी सुबह दस बजे के बाद महशूस होने लगा। मौसम साफ होते ही लोग घर से बाहर बैठकर ठंड से राहत महशूस करते रहे। वहीं, महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डा. अजय तिवारी की माने तो बदलते मौसम में बच्चों की सेहत के प्रति खास सावधानी बरतना चाहिए। इन दिनों थोड़ी सी अनदेखी नौनिहालों को बीमार कर सकती है। बच्चों को सुबह-शाम पर्याप्त गर्म कपड़ा पहनाएं। कोल्ड डायरिया से बचाव को गर्म पानी सुबह-शाम पीने को दें। बच्चों की मालिस करने के बाद तुरंत गर्म कपड़ा पहनाएं। बाजार में बिकने वाले दूषित खाद्य पदार्थ से बच्चों को दूर ही रखें। बीमारी का लक्षण दिखते ही नौनिहालों को तुरंत चिकित्सकीय परामर्श लेकर उचित इलाज कराएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।