जिले में 80 फीसदी गांव बन चुके हैं माडल
Bhadoni News - जिले में 80 फीसदी गांव बन चुके हैं माडल जिले में 80 फीसदी गांव बन चुके हैं माडल जिले में 80 फीसदी गांव बन चुके हैं माडल जिले में 80 फीसदी गांव बन चुके
ज्ञानपुर, संवाददाता। जिले में 261 गांवों को मॉडल गांव बनाने में धीमी गति पर डीपीआरओ ने सचिवों को चेतावनी दी है। कार्य में तेजी लाने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। पहले ही आठ सौ गांवों को मॉडल गांव बनाया जा चुका है। दस करोड़ 51 लाख की लागत से निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
डीपीआरओ संजय कुमार मिश्र ने बताया कि जिले के कुल 546 ग्राम पंचायतों में 1061 गांव मॉडल बनाने का लक्ष्य निर्धारित है। इसमें आठ सौ गांव को मॉडल बनाया जा चुका है। जबकि शेष बचे बीस फीसदी गांव शीघ्र ही मॉडल बन जाएंगे। मॉडल गांव में मूलभूत सुविधाओं को शामिल किया गया है। इस आधार पर अब तक 800 गांव पूर्व मॉडल हो चुके हैं। शेष 261 गांव में काम चल रहा है। डीपीआरओ द्वारा बैठक में मॉडल गांव बनाने के काम के प्रति गंभीर रहने की सचिवों हिदायत दी गई है। जिले के ऐसे गांव जहां की आबादी पांच हजार से ज्यादा है या गंगा तटीय इलाके से सटे हैं उन गांव मे मॉडल बनाने के लिए चयनित हुए हैं। जिला स्वच्छता समन्वयक सरोज पांडेय ने बताया कि कुल 546 ग्राम पंचायतों में 1061 गांव को मॉडल बनाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।