चार युवकों का जोड़ा नाम, चार मृतकों के काटे
गोपीगंज नगर पालिका परिषद के 25 वार्डों में बीएलओ ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य शुरू किया है। 18 वर्ष की आयु पार कर चुके व्यक्तियों से दरवाजे पर जाकर संपर्क किया जा रहा है। विशेष मतदाता...
लालानगर, हिन्दुस्तान संवाद। गोपीगंज नगर पालिका परिषद के 25 वार्डों में शुक्रवार को बीएलओ मुस्तैद नजर आए। दरवाजे पर दस्तक देकर 18 साल की उम्र पार कर चुके लोगों से वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का आह्वान किया। वार्ड 21 तथा 23 के बीएलओ सचिन कुमार यादव तथा वार्ड 12 नई बस्ती पूरे गुलाब बघेल छावनी वार्ड नंबर तीन का आंशिक भाग में कार्यरत बीएलओ प्रियंका मोदनवाल ने बताया कि घर घर जाकर विशेष मतदाता पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। अभियान 28 नवंबर तक चलेगा। कहा कि मोहल्लों में चार नए वोटरों का नाम लिस्ट में जोड़ा गया है। इसके अलावा चार मृतकों का नाम भी काटा गया। कहा कि फार्म छह भरकर प्रथम बार आवेदन कर रहे मतदाताओं का नाम जुड़ेगा जबकि फार्म सात से नामावली में नाम शामिल करने आपत्ति और अपमार्जित करने का काम किया जा रहा है। फार्म आठ से नाम संशोधन हो रहा है। नगर के लोगों से आह्वान किया कि बीएलओ से मिलकर वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का काम करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।