अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया सालाना उर्स
Bhadoni News - गोपीगंज। हिन्दुस्तान संवाद नगर क्षेत्र के इब्राहिमपुर स्थित हजरत बाबा इब्राहिम शहीद व...
गोपीगंज। हिन्दुस्तान संवाद
नगर क्षेत्र के इब्राहिमपुर स्थित हजरत बाबा इब्राहिम शहीद व इस्माइल शहीद का सालाना उर्स अकीदत व एहतराम पूर्वक शुक्रवार को मनाया गया। दरगाह शरीफ पर बड़ी संख्या में जुटे जायरिनों से कोरोना नियमों का पालन करते हुए चादरपोशी कर अमन चैन की दुआ मांगी।
गोपीगंज ज्ञानपुर मुख्यालय मार्ग पर स्थित दरगाह शरीफ पर अंजुमन गौसिया कमेटी द्वारा सुबह कुरआन ख्वानी का आयोजन किया गया। दिन में गुस्ल के बाद जियारत का सिलसिला शुरु हो गया। समय के साथ दरगाह शरीफ पर अकीदतमंदों की भीड़ बढ़ती गई। देर शाम तक तक दरगाह शरीफ पर भीड़ लगी रही। दिन में आयोजक अंजुमन गौसिया कमेटी द्वारा गागर व चादर का जुलूस निकाला गया। जिसमें शामिल लोग बाबा इब्राहिम शहीद और इस्माइल शहीद की शान में कलाम गुनगुनाते हुए दरगाह शरीफ पर पहुंचे। जहां पर गुस्ल के बाद चादर पोशी की गई। इस दौरान दरगाह शरीफ पर मेले में झूला आदि के साथ चाट, पकौड़ा, खिलौना व तरह तरह की दुकानें सजाई गई थी। जिस पर खरीदारों की भीड़ लगी रही। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल की व्यवस्था रही। सुबह से लेकर शाम तक कोरोना नियमों का पालन करते हुए लोग देखे गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।