Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़भदोहीUP Board Exam Preparations Underway in Bhadohi Centers to be Finalized by November

यूपी बोर्ड: परीक्षा केंद्रों के लिए 20 तक ली जाएंगी आपत्तियां

यूपी बोर्ड: परीक्षा केंद्रों के लिए 20 तक ली जाएंगी आपत्तियां क कक क क क क क क क कक क

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSat, 28 Sep 2024 12:51 AM
share Share

भदोही, संवाददाता।

यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर कालीन नगरी में तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। विद्यार्थियों का संपूर्ण डाटा अपलोड हो चुका है, उसकी जांच प्रक्रिया भी समाप्ति की ओर है। इसके साथ ही अब परीक्षा केंद्रों का निर्धारण शुरू कर दिया गया है। नवंबर माह में परीक्षा केंद्रों को भी फाइनल करने की उम्मीदें हैं।

जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण, नकलविहीन इस साल भी कराई जाएगी। गत दिनों यूपी बोर्ड के सचिव का पत्र मिला था। उसके बाद से सभी प्रधानाचार्यों को इसे लेकर अवगत करा दिया गया था। अब तक विभाग के पोर्टल पर करीब दो सौ से अधिक स्कूल संचालकों ने आवेदन करके परीक्षा केंद्र बनाने की बात कही है। जिलाधिकारी स्तर से तहसील स्तरीय समिति का गठन कर 30 सितंबर तक जियो लोकेशन अपलोड होगी। कहा कि आगामी माह 15 अक्तूबर तक विद्यालयों का भौतिक सत्यापन होगा। उसके बाद 20 अक्तूबर तक सत्यापन की रिपोर्ट अपलोड कर दी जाएगी। दो नवंबर तक छात्र संख्या के आधार पर केंद्रों का निर्धारण कर वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। छह नवंबर तक परीक्षा केंद्रों की सूची का प्रकाशन कर आपत्तियां मांगी जाएंगी। 11 नवंबर तक आपत्तियों का निस्तारण जनपदीय समिति के अनुमोदन की आख्या वेबसाइट पर अपलोड कराई जाएगी। 20 नवबर तक परीक्षा केंद्रों की त्रुटियों और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा और 28 नवंबर तक परीक्षण के बाद केंद्रों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें