ट्रामा सेंटर औराई में आज से शुरू होगा घायलों का
Bhadoni News - ट्रामा सेंटर औराई में आज से शुरू होगा घायलों का इलाज ट्रामा सेंटर औराई में आज से शुरू होगा घायलों का इलाज ट्रामा सेंटर औराई में आज से शुरू होगा घायलों
ज्ञानपुर, संवाददाता।
सामुदायिक स्वास्थ केंद्र औराई परिसर में बना बाबू पारसनाथ मौर्या राजकीय ट्रामा सेंटर में गंभीर रूप से घायलों का इलाज 15 जनवरी बुधवार से शुरू हो जाएगी। सीएमाअे डा. संतोष कुमार चक ट्रामा सेंटर का निरीक्षण कर हादसे में घायलों के इलाज को शुरू करा देंगे। प्रयागराज महाकुम्भ मेला के मद्देनजर ट्रामा सेंटर में इलाज शुरू हो जाएगा।
सीएमओ डा. संतोष कुमार चक ने बताया कि प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला को देखते हुए 15 जनवरी से ट्रामा सेंटर औराई में घायलों और रोगियों का उपचार शुरू हो जाएगा। आपरेशन में प्रयोग होने वाले समस्त उपकरण जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में ही उपलब्ध करा दी गई है। सीएचसी औराई समेत विशेष चिकित्सकीय टीम को ट्रामा सेंटर में लगाया जाएगा। सीएचसी औराई और ट्रामा सेंटर को मिलाकर एक जर्नर सर्जन, आर्थोपेडिक दो सर्जन, चार मेडिकल अफसर, दो एलएमओ, 22 स्टाफ नर्स, एक ओटी टेक्निशियन, एक एक्स-रे टेक्निशियन, आठ लैब टेक्निशियन, पांच वार्ड आया, 11 वार्ड ब्वाय एवं पांच फार्मासिस्टों की तैनाती रहेगी। सीएमओ ने बताया कि हड्डी रोग विशेषज्ञ संग बेहोसी के डाक्टर की भी तैनाती ट्रामा सेंटर अस्पताल में की जाएगी। ट्रामा सेंटर औराई में 15 जनवरी से गंभीर रूप से घायलों का इलाज संग आपरेशन होना शुरू हो जाएगा। हादसे में गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जाता था। लेकिन अब इनका इलाज ट्रामा सेंटर औराई में होगा। आपरेशन लैब समेत अन्य व्यवस्थाएं शीघ्र ही पूर्ण कराते हुए निर्धारित समय सीमा के अंदर इलाज और आपरेशन शुरू हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।