Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsTransformer Fire in Gyanpur Local Residents Act Quickly to Control Blaze

पुलिस लाइन के पास ट्रांसफार्मर में लगी आग

Bhadoni News - ज्ञानपुर में पुलिस लाइन के पास ट्रांसफार्मर में आग लग गई। सुबह करीब साढ़े नौ बजे आग लगी, जो आयल टपकने और शार्ट सर्किट के कारण हुई। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया और बिजली विभाग को सूचित किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीThu, 9 Jan 2025 04:30 PM
share Share
Follow Us on

ज्ञानपुर। पुलिस लाइन के पास लगे ट्रांसफार्मर में गुरुवार की सुबह अचानक आग लग गई। ट्रांसफार्मर में आग लगते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए। हालांकि लोगों ने आग पर काबू पा लिया। ट्रांसफार्मर से टपक रहे आयल और शार्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में आग लग गई। सुबह करीब साढ़े नौ बजे ट्रांसफार्म के निचले हिस्से में आग लग गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक ट्रांसफार्मर से आयल टपक रहा था। ऐसे में शार्ट-सर्किट होते ही आग लग गई। इस बीच पुलिस कर्मियों की नजर इसपर पड़ गई। एकत्रित हुए लोग प्लास्टिक के डब्बे में पानी भरकर फेंकने के साथ ही आग पर काबू पा लिया। वहीं, इसकी सूचना बिजली विभाग को दी गई। सूत्रों की माने तो कई स्थानों पर लगे ट्रांसफार्मर से आयल टपक रहा है जो किसी वक्त अगलगी का कारण बन सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें