Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsTraining for IFCO Nano Urea Plus and DAP Sales Center Managers Conducted

इफको नैनो यूरिया प्लस बिक्री की केंद्र प्रभारी को दी प्रशिक्षण

Bhadoni News - इफको नैनो यूरिया प्लस बिक्री की केंद्र प्रभारी को दी प्रशिक्षण रिया प्लस बिक्री की केंद्र प्रभारी को दी प्रशिक्षण रिया प्लस बिक्री की केंद्र प्रभारी क

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSat, 18 Jan 2025 02:33 AM
share Share
Follow Us on

ज्ञानपुर, संवाददाता। कृषि भवन घरांव में शुक्रवार को इफको नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी तरल पर आधारित बिक्री केंद्र प्रभारी प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। इसमें जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय द्वारा प्रभारियों को विस्तृत जानकारी दी गई। बिक्री को लेकर सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता राम प्रकाश एवं अपर जिला कृषि अधिकारी अजीत पटेल ने नैनो बिक्री पर बल दिए।

इस दौरान जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय ने इफको केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किए कि स्टाक का ई-पास मशीन में समय से एक्नोलेजमेंट हो एवं उर्वरकों का वितरण कृषकों को पास मशीन से खारिज के बाद ही किया जाए। नैनो यूरिया प्लस, नैनो डीएपी की बिक्री किसानों को प्रयोग विधि, मात्रा एवं लाभ की जानकारी दी जाए। सरकार द्वारा दानेदार उर्वरकों पर अनुदान के रूप में दी जाने वाली धनराशि से भी बचा जा सके। नैनो उर्वरकों की बिक्री कृषकों को समझाकर एवं छोटे-छोटे कृषक संगोष्ठी के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए। समस्त ड्रोन का उपयोग करते हुए नैनो उर्वरकों का छिड़काव किसानों के खेत में अधिक से अधिक कराएं। ताकि अधिक श्रम से बचा जा सके एवं समय की भी बचत हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें