बच्चों को सरल विधि से पढ़ाएं शिक्षक
बच्चों को सरल विधि से पढ़ाएं शिक्षक बच्चों को सरल विधि से पढ़ाएं शिक्षक बच्चों को सरल विधि से पढ़ाएं शिक्षक बच्चों को सरल विधि से पढ़ाएं शिक्षक
ज्ञानपुर, संवाददाता। बीआरसी सभागार ज्ञानपुर में शुक्रवार को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। इसमें परिषदीय स्कूल के शिक्षकों को दायित्व का बोध कराते हुए बेहतर शिक्षा व्यवस्था मुहैया कराने पर बल दी गई।
प्रशिक्षण में कुल 82 कंपोजिट विद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षण दी गई। इस दौरान संदर्भदाता संतोष सिंह ने कहा कि परिषदीय स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की बौद्धिक क्षमता एक जैसी नहीं होती। प्राथमिक शिक्षा देने के प्रति अध्यापकों को गंभीर रहना होगा। बच्चों को शिक्षक ऐसी शिक्षा दें कि आसानी से उन्हें प्रश्नों का उत्तर मिल जाए। वहीं, शिक्षकों को दो बैच में प्रशिक्षण देने का क्रम चला। इस मौके पर योगेश मौर्य, सर्वेश कुमार यादव, संदीप कुमार दूबे, पूजा मिश्रा आदि उपस्थित थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।