Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsTragic Suicide of Young Man Before Wedding in Bhadohi

संशोधित फाइल इसे ही लगाएं....

Bhadoni News - संशोधित फाइल इसे ही लगाएं.... क क क क क कक क क क क कक क क क क क क क क

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSun, 23 Feb 2025 01:08 AM
share Share
Follow Us on
संशोधित फाइल इसे ही लगाएं....

भदोही, संवाददाता।

शहर कोतवाली क्षेत्र के नईबस्ती, सियरहां गांव के पास शनिवार को डाउन दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस के सामने मोबाइल पर बात करते हुए युवक ने छलांग लगा दिया। जिसके कारण मौके पर ही मौत हो गई। इसके पूर्व उसने अपनी होने वाली पत्नी तथा अपने हाथ की नस को काट लिया था। जानकारी पर जवानों संग पहुंचे भदोही सीओ ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।

वाराणसी जिले के राजा तालाब, गोसाई बाजार निवासी 28 वर्षीय रहमत अली पुत्र असलम अली अपनी कार से मोढ़ क्षेत्र के कोछियां में आयोजित एक शादी में शुक्रवार को आए थे। उनकी भी शादी दुर्गागंज थाना क्षेत्र के एक गांव में तय हुई है। पांच अप्रैल को शादी होनी है। इस बीच, वह शनिवार को होने वाली पत्नी से मिलने चले गए। उस दौरान किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई और जमकर पीट दिया। इतना ही नहीं, युवती के हाथ की नस काटी और फिर खुद की नसें ब्लेड से काट लिया। वहां से युवक कार लेकर नईबस्ती के सामने पहुंचा और उसे वहीं खड़ी करके मोबाइल पर बात करते हुए तेजी से रेलवे लाइन की ओर दौड़ पड़ा। उसी दौरान भदोही से चलकर सुरियावां से भदोही की ओर जा रही दादर विश्वनाथ एक्सप्रेस के सामने छलांग लगा दिया। हादसे के बाद आसपास के लोग एकत्रित हो गए। लेकिन पहचान नहीं हो पा रही थी। पुलिस ने कार के जरिए पहचान होने पर गोसाई बाजार, राजा तालाब, वाराणसी के परिजनों से संपर्क किया। उन्हें मामले की जानकारी दी गई।

मोढ़ पुलिस चौकी इंचार्ज एसके खान ने बताया कि शव काफी क्षत विक्षत हो गया था। उसे एकत्रित करके किसी तरह पोस्टमार्टम को भेजा गया। सूचना पर देर शाम को परिवार के लोग भी भदोही कोतवाली पहुंचे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक शुक्रवार को ही कार लेकर घर से निकला था। उसकी शादी दुर्गागंज निवासी एक युवती के साथ पांच अप्रैल को तय हुई है। किसी बात को लेकर उसे भी नुकसान पहुंचाने का काम किया है। पुलिस को मृत युवक के कार में खून से सना तौलिया भी मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें