Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़भदोहीTragic Electrocution Claims Life of 18-Year-Old in Mirzapur

इलेक्ट्रिक बोर्ड में उतरे करेंट से मिर्जापुर के युवक की मौत

0 भदोही-मिर्जापुर मार्ग स्थित औराई चौराहे पर घटना औराई, हिंदुस्तान संवाद। बिजली के इलेक्ट्रिक

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीWed, 18 Sep 2024 07:15 PM
share Share

औराई, हिंदुस्तान संवाद।

बिजली के इलेक्ट्रिक बोर्ड में करंट उतरने से 18 वर्षीय सुमित दुबे नामक युवक की बुधवार की रात मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। मृतक मिर्जापुर जिले के चिल्ह थाना क्षेत्र के करेडूआ निवासी था।

मिर्जापुर जिला निवासी योगेश दुबे का भदोही-मिर्जापुर मार्ग स्थित औराई चौराहे के पास डिब्बा बंद पानी का कारोबार है। जहां पर वह रोज की तरह बुधवार को भी अपने बेटी सुमित को लेकर आए थे। रात में करीब नौ बजे दुकान बंद कर दोनों लोग घर जाने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान सुमित इलेक्ट्रिक बोर्ड का बटन बंद करने गया। बोर्ड में उतरे करंट से युवक गंभीर रूप से झुलस गया। आनन फानन में परिजन चौराहे स्थित एक निजी अस्पताल लेकर गए। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि मृतक के पिता की सूचना पर शव को कब्जे में लिया गया है। उधर, युवक की मौत के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। हादसे की खबर के बाद गांव से लोग बड़ी तादाद में औराई थाने पर बुधवार की देर रात पहुंचे। पुलिस ने बताया की युवक के पैर में जूता और चप्पल नहीं पहना था। जिससे करेंट पूरे शरीर में दौड़ गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें