भैंस को तालाब से बाहर निकालने में डूबी किशोरी, मौत
Bhadoni News - भैंस को तालाब से बाहर निकालने में डूबी किशोरी, मौत क क क कक क क कक क क क

गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोइरौना थाना क्षेत्र के जोगापुर, सूर्यभानपुर गांव में सोमवार को तालाब में डूबने से 13 वर्षीय नीलू बिंद नामक किशोरी की मौत हो गई। हादसे की जानकारी के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। उक्त गांव निवासी गौरी शंकर बिंद की बेटी नीलू अपनी भैंस को लेकर सोमवार की सुबह खेतों में चराने गई थी। सूर्य की किरणों के तल्ख होने के साथ ही भैंस घर से करीब दो सौ मीटर दूर तालाब में गर्मी से बचने को चली गई। काफी देर तक उसके बाहर न आने पर किशोरी स्वयं तालाब में उतर गई, ताकि भैंस को बाहर निकाल सके।
लेकिन अधिक पानी होने के कारण वह डूबने लगी। साथ में बस्ती के जानवर चराने गए लोगों ने किशोरी को डूबता हुआ देख कर स्वजनों को आकर सूचना दी। जिसके बाद लोग तालाब में उतर गए और किशोरी को पानी से बाहर निकाला। इलाज को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृत किशोरी के पिता मुंबई में रहकर नौकरी करने का काम करते हैं। वह चार बहनों एवं एक भाई में दूसरे नंबर पर थीं। बेटी की मौत के बाद मां, बहनों का रो रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सूचना के बाद किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।