Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsTraffic Jam at Suriyawan Railway Station Causes Inconvenience for Emergency Vehicles

गेट पर घंटों जाम लगने से लोग हो रहे परेशान

Bhadoni News - सुरियावां रेलवे स्टेशन के पूर्वी फाटक पर घंटों जाम लगना आम हो गया है। एंबुलेंस का सायरन बजता रहता है, लेकिन जाम खत्म नहीं होता। ट्रैफिक और सिविल पुलिस की तैनाती न होने से समस्या बढ़ गई है। गलत तरीके...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीThu, 28 Nov 2024 02:47 PM
share Share
Follow Us on

सुरियावां। रेलवे स्टेशन सुरियावां के पूर्वी फाटक नेता नगर में घंटों जाम लगना आम बात हो गई है। हद तो तब हो जाती है जब जाम में फंसी एंबुलेंस का सायरन बजता रहता है, लेकिन जाम अपने हिसाब से ही खत्म होता है। गेट पर ट्रैफिक एवं सिविल पुलिस की तैनाती न होना परेशानी का सबब बना हुआ है। ट्रेन आने के पूर्व गेट बंद हो जाता है। ऐसे में बाइक, कार एवं आटो को गलत ढंग से खड़ी कर दिया जाता है। फिर क्या ट्रेन गुजरने के बाद गेट खुलते ही जाम जैसा हालात हो जाता है। जल्दी जाने की होड़ में छोटे वाहनों के चालक हर नियमों की अनदेखी करने लगते हैं। जाम के झाम में फंसे लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। हद तो तब हो जाती है जब हादसे में घायलों को लेकर जाम में फंसी एंबुलेंस का सायरन बजता रहता है लेकिन लोग अपने ही हिसाब से वाहनों को चलाते हैं। गेट पर पुलिस बल की तैनाती कर दी जाए तो नागरिकों को काफी राहत मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें