आटो चालकों की मनमानी से लग रहा जाम
आटो चालकों की मनमानी से लग रहा जाम चालकों की मनमानी से लग रहा जाम चालकों की मनमानी से लग रहा जाम चालकों की मनमानी से लग रहा जाम
गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका परिषद गोपीगंज में आटो चालकों की मनमानी से आए दिन जाम लग रहा है। यातायात माह के तहत चट्टी-चौराहों पर यातायात पुलिस की तैनाती की गई है। बावजूद इसके नगर में जाम लगना लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।
राष्ट्रीय राजमार्ग बड़ा चौराहा पर बेतरतीब आटो खड़ी कर सवारी लादने उतारने वाले आटो चालक नियमों की अनदेखी कर पुलिस को आइना दिखा रहे हैं। सवारी बैठाने और उतारने के लिए कई बार नगर में आटो स्टैंड के लिए स्थान निर्धारित किया गया लेकिन जिम्मेदार विभाग की अनदेखी से उसका पालन नही हो सका। पूरे नगर में आटो दौड़ाने वाले चालक राजमार्ग बड़ा चौराहा के हर लेन पर ही बेतरतीब आटो खड़ी कर सवारी के लिए भाग दौड़ करते रहते हैं। नगर में मिर्जापुर तिराहा के साथ चौराहे पर यातायात पुलिस के साथ होमगार्ड ड्यूटी पर तैनात रहते हैं। लेकिन खुलेआम यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले आटो चालकों पर कार्रवाई करना तो दूर उन्हें गलती पर रोकते भी नहीं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।