Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़भदोहीTowards Ramadan Rukhsati Eid 39 s glow in the markets

रमजान रुख्सती की ओर, बाजारों में दिखने लगी ईद की रौनक

भदोही। निज संवाददाता मुकद्दस माह-ए-रमजान अब आहिस्ता-आहिस्ता रुख्सत होने को है। मुस्लिम समुदाय ईद...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीFri, 7 May 2021 08:30 PM
share Share

भदोही। निज संवाददाता

मुकद्दस माह-ए-रमजान अब आहिस्ता-आहिस्ता रुख्सत होने को है। मुस्लिम समुदाय ईद मनाने की तैयारियों में लग गया है। बाजारों में चहल-पहल देखी जा रही है। सबसे ज्यादा भीड़ कपड़े, सौंदर्य प्रसाधन, चूड़ियों, सेवईं आदि की दुकानों पर देखी जा रही है। उधर, पुलिस ने ईद के त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए मुकम्मल सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां तेज कर दी है। लॉकडाउन व महामारी के कारण लगातार दूसरे साल लोग ईद की नमाज ईदगाहों में न पढ़कर घर पर ही पढ़ेंगे।

बता दें कि इन दिनों लॉकडाउन के कारण दुकानें सुबह आठ बजे से लेकर 11 बजे दिन तक ही खुल रही हैं। माह के चौथे शनिवार व रविवार को बैंकों में बंदी रहेगी। ऐसे में शुक्रवार को काफी भीड़ बैंक शाखाओं में देखी गई। एटीएम पर भी लंबी कतारें लगी रहीं। हर किसी को कैश की चाहत है, क्योंकि सामने सबसे खर्चीला पर्व ईद है। पिछले वर्षों में बरसात के कारण ईद की नमाज मस्जिदों में हुई थी। इस वर्ष भी लॉकडाउन के कारण घरों में होगी। ईदुलफित्र के चलते सेवईं, पापड़, मसाले, मेवा के सामानों पर खासी भीड़ देखी जा रही है। दुकानों पर तमाम वैरायटी की सेवईं उपलब्ध हैं। खासकर डबल जीरो सेवईं लोगों को खूब पसंद आ रही है। शहर में इस साल देर रात की बजाए तय समय तक ही दुकानें खुल रही हैं। ऐसे में भीषण गर्मी व उमस में लोगों को खरीदारी करनी पड़ रही है।

भदोही शहर, गोपीगंज, खमरिया, घोसिया, ज्ञानपुर, सुरियावां, नई बाजार, चौरी, मोढ़, बाबूसराय, महराजगंज, दुर्गागंज आदि क्षेत्रों में ईद के लिए बाजार दिन में ही गुलजार हैं। खरीदारी को लेकर मोमिनों का उत्साह जोरों पर है। लोग अपनी-अपनी जरूरत के अनुसार सेवईं, खजूर, चिप्स, पापड़, मेवा समेत अन्य सामानों की खरीदारी कर रहे हैं। इत्र की दुकानों पर भी भीड़ बढ़ गई है। हालांकि इस साल अन्य वर्षों की अपेक्षा कम ही लोग खरीदारी कर रहे हैं। लॉक डाउन के कारण कई दिनों से काम काज बंद है। ऐसे में आम आदमी किसी तरह अपना परिवार चला रहा है।

गर्मी चरम पर है, लेकिन माह-ए-रमजान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। करीब 14 घंटे तक भूखे, प्यासे रहकर लोग अल्लाह की इबादत कर रहे हैं। बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं के साथ ही बच्चों में भी उत्साह नजर आ रहा है। शहर के बधवां नईबस्ती मोहल्ला निवासी छह वर्षीय आलिया परवीन ने शुक्रवार को रोजा रखकर इबादत की। कहा कि पूरे दिन न भूख लगी और न ही प्यास। बच्चों के उत्साह को देखकर परिवार के बढ़े लोग उनका उत्साहवर्द्धन कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें