Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़भदोहीTobacco Control Campaign in Gopiganj Health Department Fines Offenders

तंबाकू नियंत्रण अधिनियम के तहत चला अभियान

तंबाकू नियंत्रण अधिनियम के तहत चला अभियान तंबाकू नियंत्रण अधिनियम के तहत चला अभियान तंबाकू नियंत्रण अधिनियम के तहत चला अभियान

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीThu, 7 Nov 2024 11:44 PM
share Share

गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। तंबाकू नियंत्रण अधिनियम के तहत गुरुवार को नगर पालिका परिषद गोपीगंज में विशेष अभियान चलाया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभियान चलाकर सिगरेट, पान, गुटखा एवं तंबाकू बेचने वाले दुकानोंपर जांच-पड़ताल की।

इस दौरान नियम की अनदेखी करने वाले दस दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज के अधीक्षक डा. आशुतोष पांडेय के नेतृत्व मे गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम तंबाकू, गुटखा व सिगरेट बेचने वाले दुकानों पर जांच पड़ताल की। अभियान में स्कूल कालेज के दायरे में आने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी गई। उन्हें तम्बाकू गुटखा आदि नशे का सामान न बेचने की हिदायत दी गई। स्वास्थ्य और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने दुकानदारों को तंबाकू नियंत्रण अधिनियम की जानकारी दी। उधर, विभागीय टीम की सख्ती से पान-गुटखा बेचने वालों में हड़कंप मचा रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें