Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़भदोहीThe second day 39 s lock down failed completely surge increased

दूसरे दिन का लॉक डाउन रहा पूरी तरह से फेल, उमड़ा रेला

तीन लॉक डाउन के पहले दिन शनिवार को जबरदस्त बंदी का असर बाजारों में देखने को मिला था। लेकिन दूसरा दिन रविवार को पंचायत चुनाव मतगणना के कारण भदोही,...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीMon, 3 May 2021 03:11 AM
share Share

भदोही। निज संवाददाता

तीन लॉक डाउन के पहले दिन शनिवार को जबरदस्त बंदी का असर बाजारों में देखने को मिला था। लेकिन दूसरा दिन रविवार को पंचायत चुनाव मतगणना के कारण भदोही, औराई, गोपीगंज में पूरी तरह से फेल रहा। हालांकि ज्ञानपुर नगर में सख्ती का आलम रहा और दुकानें बंद रही। उधर, रविवार को कोरोना 15 मरीजों की मौत के बाद लोगों में डर देखने को मिला।

बता दें कि जिले में अप्रैल माह में तेजी के साथ संक्रमण बढ़ा। एक महीने में 50 से अधिक मौतों हो चुकी हैं। इतना ही नहीं, इन दिनों गांवों में संक्रमण पहुंच गया है। जिसके कारण मौत का आंकड़ा तेजी के साथ बढ़ रहा है। प्रदेश सरकार ने पहले शनिवार व रविवार को दो दिनी बंदी का ऐलान किया था। लेकिन संक्रमण कम न होने पर उसे बढ़ाकर तीन दिन कर दिया है। अब शनिवार, रविवार व सोमवार को भी पाबंदी है। पहले दिन ऐतिहासिक बंदी जिले में रही। जबकि दूसरे दिन रविवार को ज्ञानपुर, घोसिया, खमरिया, मोढ़, चौरी, सीतामढ़ी, माधोसिंह समेत सभी बाजारों में अभूतपूर्व बंदी रही। लेकिन भदोही, गोपीगंज, औराई में मतगणना के कारण बड़ी भीड़ नजर आई।

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि रविवार को बंदी पूरी तरह से सफल रही। हालांकि मतगणना के कारण प्रत्याशियों और अभिकर्ताओं को आने दिया गया था। जिसके कारण गणना स्थल पर थोड़ी भीड़ नजर आई। चेताया कि नियमों की अनदेखी करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। लोगों से आह्वान किया कि कोरोना के असर को देखते हुए खुद सतर्कता बरतें और घरों में कैद रहें। बहुत ही जरुरी काम पड़ने पर बाहर निकलें। शनिवार व रविवार तथा सोमवार को लॉक डाउन के साथ ही अन्य दिनों में जिला प्रशानस ने रात्रि कालीन कफ्र्यू लगा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें