डिबाए के निर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ की ग्रहण
Bhadoni News - ज्ञानपुर, संवाददाता। दीवानी न्यायालय परिसर में शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया
ज्ञानपुर, संवाददाता। दीवानी न्यायालय परिसर में शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के निर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की। अधिवक्ता हित में सदैव संघर्ष करने का नियुक्त पदाधिकारियों ने भरोसा दी। मुख्यअतिथि रहे उच्च न्यायालय प्रयागराज प्रशासनिक न्यायाधीश मो. अजहर हुसैन इदरीसी एवं विशिष्टअतिथि रहे जिला जज दुर्ग नारायण सिंह द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया।
इस दौरान अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए प्रभाकर तिवारी एवं महासचिव पद पर नियुक्त हुए दीपक कुमार पांडेय ने शपथ ग्रहण की। वहीं, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर चुने गए बृजेश कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष पद पर संतोष कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों ने भी संयुक्त रूप से शपथ ग्रहण की। इस दौरान प्रभाकर तिवारी ने कहा कि अधिवक्ता समाज ने हमें जो दायित्व दी है, उसका बखूबी निर्वहन करुंगा। वकीलों के हित में सदैव संघर्ष करना मेरी प्राथमिकता में शामिल रहेगा। किसी अधिवक्ता के मान-सम्मान में कमीं नहीं आने दिया जाएगा। हर वक्त वकीलों के हित को समर्पित रहूंगा। इस मौके पर एल्डर्स कमेटी के मोहनलाल मिश्र, प्रभुनाथ पाठक, विद्याधर यादव, विनीत कुमार श्रीवास्तव, सुधाकर पांडेय, स्वामीनाथ मिश्रा आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।