रविवार को अवकाश के दिन सख्ती से बंदी का हुआ पालन
ज्ञानपुर। संवाददाता प्रदेश समेत जनपद में आहिस्ता-आहिस्ता लॉकडाउन बढ़ रहा है। रविवार की सुबह...
ज्ञानपुर। संवाददाता
प्रदेश समेत जनपद में आहिस्ता-आहिस्ता लॉकडाउन बढ़ रहा है। रविवार की सुबह दुकानों पर लोगों ने जमकर खरीदारी की। नियमों का पालन कराने को अधिकारियों ने चक्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। जबकि बाजारों में पुलिस का कड़ा पहरा रहा। उधर, दोपहर से लेकर देर रात तक बाजारों व प्रमुख मार्गों पर सन्नाटा रहा। उसका कारण रविवार को प्रतिष्ठानों में अवकाश। इस बीच, प्रदेश सरकार ने अब 24 मई तक पाबंदी बढ़ा दी है।
बता दें कि जिले में अप्रैल माह में तेजी के साथ संक्रमण बढ़ा। एक महीने में 130 से अधिक मौतों हो चुकी हैं। कई माह में भी क्रम बरकरार है। इतना ही नहीं, इन दिनों गांवों में संक्रमण पहुंच गया है। जिसके कारण मौत का आंकड़ा तेजी के साथ बढ़ रहा है। प्रदेश सरकार ने पहले शनिवार व रविवार को दो दिनी बंदी का ऐलान किया था। लेकिन संक्रमण कम न होने पर उसे बढ़ाकर तीन दिन कर दिया है। शनिवार, रविवार व सोमवार को भी पाबंदी थी। अब सरकार ने एक सप्ताह का लॉक डाउन बढ़ा दिया है। संक्रमण कम हुआ तो 24 केबाद बाजारों को खोला जा सकता है।
रविवार को शहर, ज्ञानपुर, घोसिया, खमरिया, औराई, सीतामढ़ी, कोइरौना, मोढ़, चौरी, सीतामढ़ी, माधोसिंह समेत सभी बाजारों में अभूतपूर्व बंदी रही। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी केआदेश पर पुलिस ने रविवार को पाबंदी का कड़ाई संग पालन कराया। सड़कों पर केवल पुलिस के जवान ही नजर आ रहे थे। मंडलायुक्त, जिलाधिकारी के माधोरामपुर गांव में आने की सूचना के बाद पुलिस के हाथ खुले गए। बाजार में आकर अधिकारी कमी न पकड़ लें। ऐसे में पुलिस के जवानों ने आटो चालकों, राहगीरों, पैदल नजर आने वालों के साथ ही बाइक सवार युवकों की जमकर धुनाई की। जो सड़क पर नजर आया, कारण पूछा और फिर पीटना शुर कर दिया। इसके कारण गोपीगंज नगर में रविवार को अफरा-तफरी की स्थिति रही।
महामारी को प्रकोप बढ़ने के बाद भी चौरी बाजार में नियमों का पालन नहीं हो रहा है। रविवार को सुबह से लेकर देर शाम तक बाजार में चोरी छिपे दुकानें खुली रहीं। वहां पर पूरे दिन भीड़ नजर आई। पुलिस के जवानों ने एकाध बार चक्रमण किया और फिर कहीं पर बैठकर समय गुजारा। इस तरह की लापरवाही से संक्रमण का खतरा और अधिक बढ़ने से इनकार नहीं किया जा सकता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।