Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsStrict Action Against 64 Underperforming Private Schools for Low Aadhar Card Creation

अपार कार्ड में लापरवाही, 64 विद्यालयों को नोटिस जारी

Bhadoni News - ज्ञानपुर में संयुक्त शिक्षा निदेशक विंध्याचल मंडल ने 64 वित्तविहीन स्कूलों को नोटिस जारी किया है जिनका अपार कार्ड बनाने का प्रदर्शन बीस फीसदी से कम है। यदि समय सीमा के भीतर सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीThu, 13 Feb 2025 01:23 PM
share Share
Follow Us on
अपार कार्ड में लापरवाही, 64 विद्यालयों को नोटिस जारी

ज्ञानपुर। राजकीय, माध्यमिक एवं वित्तविहीन विद्यालयों में अपार कार्ड बनाने को लेकर संयुक्त शिक्षा निदेशक विंध्याचल मंडल (डीडी) की सख्ती बढ़ती जा रही है। बीस फीसदी से कम अपार कार्ड बनाने वाले 64 वित्तविहीन स्कूलों को नोटिस जारी कर दिए हैं। विभागीय स्तर से सख्ती बढ़ते ही विद्यालय संचालकों एवं प्रधानाचार्यों की बेचैनी बढ़ने लगी है। हिदायत दिए हैं कि निर्धारित समय सीमा के अंदर लक्ष्य के सापेक्ष अपार कार्ड नहीं बना तो विभागीय स्तर से कार्रवाई होना तय है। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि ऐसे 64 विद्यालयों को डीडी द्वारा नोटिस जारी किया गया है जिनकी प्रगति अपार कार्ड बनाने में बीस फीसदी से भी कम है। निर्धारित समय सीमा के अंदर प्रगति नहीं बढ़ी तो कार्रवाई होना तय है। जबकि राजकीय एवं माध्यमिक विद्यालयों द्वारा 75 प्रतिशत अपार कार्ड बनाया जा चुका है। सात फरवरी को संयुक्त शिक्षा निदेशक स्तर से लापरवाही बरतने वाले 64 वित्तविहीन विद्यालयों को नोटिस जारी करते हुए नाराजगी व्यक्त किए हैं। बताया कि अपार आईडी को वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी के नाम से भी जाना जाता है। यह प्री प्राइमरी से हायर एजुकेशन में अध्ययनरत विद्यार्थियों की बनाई जानी है। यह केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें