रावण ने छल से माता सीता का किया हरण
रावण ने छल से माता सीता का किया हरण रावण ने छल से माता सीता का किया हरण रावण ने छल से माता सीता का किया हरण रावण ने छल से माता सीता का किया हरण
सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद।
नगर पंचायत सुरियावां में चल रहे रामलीला मंचन में मंगलवार की रात वृंदावन से आए कलाकारों ने सीता हरण, खर-दूषण बध, जटायु-रावण युद्ध का मनमोंहक मंचन किया। रामलीला का शुभारंभ भाजपा नेता विनय पांडेय गोरेलाल ने किया।
बहन सुर्पणखा की कटी नाक को देख दशानन क्रोधित हो उठता है। मामा मारिच से मिलकर सीता हरण की योजना बनाता है। छल से रावण मां सीता का हरण कर लेता है। माता सीता की आवाज सुनकर जटायु बचाने आते हैं और रावण से युद्ध करते हैं। रावण उनके ऊपर प्राणघातक हमला कर देता है। इस मौके पर अवधेश कुमार, अश्वनी साहू, छेदीलाल साहू, नंदलाल गुप्ता, नमन साहू, अशोक कुमार, गुड्डू, लवकुश कुमार, मनोज कुमार, पवन कुमार, रामेश्वर प्रसाद आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।