बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधी राखी, लिया सुरक्षा का वचन
भाई-बहन के अगाध प्रेम के प्रतीक का पर्व रक्षाबंधन कालीन नगरी में सोमवार को पूरे उत्साह संग धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों को राखी बांधी तो भाइयों ने उनकी रक्षा करने के संकल्प संग तोहफा भी दिया।...
भाई-बहन के अगाध प्रेम के प्रतीक का पर्व रक्षाबंधन कालीन नगरी में सोमवार को पूरे उत्साह संग धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों को राखी बांधी तो भाइयों ने उनकी रक्षा करने के संकल्प संग तोहफा भी दिया। रोरी, अक्षत का तिलक लगाकर बहनों ने अपने प्यारे भैया की आरती उतारी। भाई व बहन के स्नेह के पर्व पर जनपद में चहुंओर धूम रही। इस साल ग्रह नक्षत्रों का संयोग सही होने के कारण पूरे दिन व देर शाम तक राखियां बांधी गईं। कहीं विवाहित बहनें भाई के घर पहुंची तो कहीं पर भाई बहनों के घर राखी बंधवाने पहुंचे। शहर व ग्रामीण अंचलों में सोमवार को रक्षाबंधन पर्व के उत्साह से गुलजार रहे। बहनों ने भाई को रोरी व अक्षत का तिलक लगाया और राखी बांधकर मुंह मीठा कराया। बदले में भाइयों ने उन्हें सुरक्षा के संकल्प के साथ आशीर्वाद भी दिया। साथ ही प्यारा सा गिफ्ट व नकदी भी अपनी बहना को उपहार स्वरूप सौंपा। भाई के हाथों तोहफा पाकर बहनें खुशी से फूली नहीं समाईं। औराई, गोपीगंज, सुरियावां, चौरी, मोढ़, दुर्गागंज, लालानगर, महजूदा, ऊंज, जंगीगंज, सीतामढ़ी, खमरिया, घोसिया, महराजगंज, बाबूसराय प्रतिनिधियों के अनुसार क्षेत्रों में रक्षाबंधन का त्योहार पूरे उत्साह से मनाया गया। बहनों ने राखी बांधकर अपने भाई से आशीर्वाद मांगा। ग्रामीण अंचलों में भाई की कलाई पर सजी राखी भाई-बहन के प्रेम को दर्शा रही थी। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में राखी, मिठाई समेत अन्य दुकानें गुलजार रहीं।
रोडवेज बसों में चीफ गेस्ट रही बहनें
भदोही। सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहनों को रक्षाबंधन पर इस वर्ष भी खास तोहफा दिया था। पर्व के दिन रोडवेज बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा रही। सरकार की मंशा के अनुसार चालकों व कंडेक्टरों ने राखी बांधने जा रही बहनों को चीफ गेस्ट की तरह बसों में बैठाया और निश्चित स्थान पर उतारा। सरकार के इस पहल का लोगों ने दिल से स्वागत किया। सुविधा मिलने के कारण इस साल भी आधी आबादी ने जमकर सरकारी बसों से यात्रा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।