एसडीएम-सीओ ने खमरिया व घोसिया में किया चक्रमण

औराई। हिन्दुस्तान संवाद कोरोना वायरस से बचाव को लगे लाकडाउन का शत-प्रतिशत पालन...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीMon, 10 May 2021 09:10 PM
share Share

औराई। हिन्दुस्तान संवाद

कोरोना वायरस से बचाव को लगे लाकडाउन का शत-प्रतिशत पालन हो इस नियत से सोमवार को एसडीएम व सीओ ने नगर पंचायत घोसिया व खमरिया में चक्रमण किया। बिन काम बाइक से घुम रहे दस लोगों का चालान किया। चेताया कि लाकडाउन का उलंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होना तय है।

इस दौरान एसडीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण का चैन तोड़ने के लिए शासन स्तर से लाकडाउन लगाया गया है। यह तभी संभव होगा जब इसका शत-प्रतिशत पालन किया जाए। आम जनता का दायित्व है कि वह स्वयं व परिवार की सुरक्षा के लिए घर में सुरक्षित रहें। अत्यंत जरुरी काम पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। बेवजह घुमने वालों के गिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीओ ने कहा कि कोविड 19 से बचाव को सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा। दुकानों पर लोग निर्धारित दूरी पर ही खड़े हों। जरूरी दुकानें सुबह आठ बजे से 11 बजे तक ही खुलेंगी। निर्धारित समय के बाद जो भी दुकान खुलेगा उन व्यापारियों से जुर्माना वसूलने के साथ ही मुकदमा दर्ज की जाएगी। इस मौके पर थानाध्यक्ष औराई विजय प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें