Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़भदोहीScout-Guide Training Camp Teaches Responsibility and Survival Skills in Gyanpur

कैंप में बिन बर्तन प्रशिक्षुओं ने बनाया भोजन

ज्ञानपुर में जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर में छात्राओं ने रस्सी के सहारे पुल तैयार करना सीखा। उन्होंने बिन बर्तन भोजन बनाने और प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण भी प्राप्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSat, 9 Nov 2024 07:14 PM
share Share

ज्ञानपुर, संवाददाता। जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज ज्ञानपुर में चल रहे स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर में शनिवार को रस्सी के सहारे पुल तैयार कराते हुए दायित्व का बोध कराया गया। कैंप में प्रशिक्षुओं ने बिन बर्तन भोजन बनाने के साथ प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण प्राप्त की। इस दौरान स्काउट-गाइड के जिला आयुक्त ऋतुराज श्रीवास्तव ने कहा कि स्काउट-गाइड को दायित्व के प्रति सदैव गंभीर रहना चाहिए। दैवीय आपदा हो या बड़ा हादसा, पीड़ितों की सहायता करना अहम दायित्व होता है। बिन बर्तन का भोजन तैयार करने का हुनर हर प्रशिक्षु को होना चिाहए। वहीं, छात्राओं द्वारा रस्सी-बांस के सहारे बना पुल एवं तिरपाल कैंप आकर्षक रहा। प्रशिक्षण को लेकर छात्राओं में खास ही उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर ज्याति रानी मौर्य, शिवानी दूबे, सविता, संगीता आदि उपस्थित थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें