रजपुरा में बलिया सांसद का सपाजनों ने किया स्वागत
Bhadoni News - रजपुरा चौराहे पर बलिया सांसद का सपाजनों ने किया स्वागत क क क कक क क क कक क कक
भदोही, संवाददाता। शहर के रजपुरा चौराहे पर सोमवार को सपाजनों ने बलिया के सांसद सनातन पांडेय का स्वागत किया। वे वाराणसी से बजरिए कार सुरियावां एक शोकसभा में भाग लेने जा रहे थे। सांसद ने पार्टीजनों में उत्साह भरते हुए कहा कि दिल्ली एवं यूपी की सरकार आम आदमी के हितों की अनदेखी कर रही है। एक बार फिर लोग सपा सरकार के विकास कार्यों को सराह रहे हैं। ऐसे में आह्वान किया कि गांवों की ओर रूख करने के साथ ही संगठन से युवाओं, महिलाओं को जोड़ें। पीडीए का सरकार ने कितना नुकसान किया है, इससे जनता को अवगत कराने की बात कही। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष विकास यादव, जिला महासचिव हृदय नारायण प्रजापति, व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष संतोष उर्फ देवा जायसवाल, इमरान खान, मनोज कन्नौजिया, रमा शंकर, राम अवतार, नंदू यादव, रामलाल मौर्या, रवि यादव आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।