पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को किया नमन
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर बुधवार को शहीदों का नमन किया गया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों को सम्मानित...
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर बुधवार को शहीदों का नमन किया गया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों को सम्मानित भी। ज्ञानपुर स्थित पुलिस लाइन सभागार समेत जनपद के समस्त थानों में आयोजन हुआ। पुलिस लाइन सभागार में शहीदों को नमन करने के बाद एसपी राम बदन सिंह ने कहा कि पुलिस की नौकरी बेहद ही चुनौतीपूर्ण होती है। जिम्मेदारियों का बोझ हमें अपने परिवार, रिश्तेदार, संबंधी को भूलकर करना होता है। जब अन्य लोग त्योहार मनाते हैं, तब पुलिस का जवान उनकी सुरक्षा तथा शांति के लिए पसीना बहाता है। इतना ही नहीं, राष्ट्र विरोधी ताकतों को भी मुंहतोड़ जबाव देने काम काम जवान करते हैं। उन्होंने जवानों से आह्वान किया कि अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए हर पीड़ित को त्वरित न्याय दिलाने का काम करें। थानों पर आने वालों के चेहरे खिल जाएं। साथ ही मौके पर जाकर जो सच हो उसे ही समर्थन करें। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक एके वर्मा, सीओ प्रयांक जैन, भूषण वर्मा, लेखराज सिंह समेत समस्त सीओ व प्रभारी निरीक्षक मौजूद रहे। इसी तरह भदोही कोतवाली में कोतवाल सदानंद सिंह ने जवानों को नमन किया। उधर, सुरियावां, दुर्गागंज, गोपीगंज, औराई, चौरी, ऊंज, कोइरौना, ज्ञानपुर कोतवाली में भी आयोजन कर शहीदों को नमन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।