Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़भदोहीRTO Cracks Down on Unregistered School Buses in Gyanpur

दो दर्जन निजी स्कूल संचालकों को नोटिस जारी

दो दर्जन निजी स्कूल संचालकों को नोटिस जारी दो दर्जन निजी स्कूल संचालकों को नोटिस जारी दो दर्जन निजी स्कूल संचालकों को नोटिस जारी

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीThu, 17 Oct 2024 12:32 AM
share Share

ज्ञानपुर, संवाददाता।

बिना पंजीयन कराए स्कूलों में चलने वाली बसों को लेकर आरटीओ विभाग की सख्ती बढ़ती जा रही है। दो दर्जन स्कूल संचालकों को नोटिस जारी कर दी गई है। इन स्कलों के संचालकों द्वारा नियत समय से 35 बसों का पंजीयन नहीं कराया गया तो विभागीय स्तर से कार्रवाई की जाएगी। विभागीय सख्ती से स्कूल संचालकों की बेचैनी बढ़ने लगी है। बिना पंजीयन चलने वाली बसों पर नकेल लगाने के लिए विभागीय अभियान शुरू कर दी गई है।

एआरटीओ राम सिंह ने बताया कि जिले के निजी स्कूलों में कुल 408 बसें पंजीकृत हैं। पूर्व में 85 बसों के पंजीयन के लिए तीन दर्जन से ज्यादा प्राइवेट स्कूल संचालकों को नोटिस जारी किया गया था। इसमें 50 बसों का पंजीयन हो गया है, जबकि 35 का होना शेष है। ऐसे में दो दर्जन स्कूलों द्वारा शीघ्र ही 35 बसों का पंजीयन नहीं हुआ तो विभागीय स्तर से कार्रवाई होना तय है। बिना पंजीयन के बसों का संचालन कदापि होने नहीं दिया जाएगा। विभागीय स्तर से निजी स्कूल के प्रबंधकों संग पूर्व में बैठक कर यातायात नियमों के पालन की हिदायत दी जा चुकी है। बसों का पंजीयन संग फिटनेस निर्धारित समय पर स्कूल संचालकों द्वारा कराया जाए। बताया कि पूर्व में चले अभियान में आधा दर्जन स्कूली और प्राववेट बसों को को पकड़कर विभागीय कार्रवाई की गई। बसों में उतने ही बच्चों को बैठाएं जितनी क्षमता निर्धारित की गई है। प्रशिक्षित चालकों को ही बसों पर रखें। उधर, विभागीय नोटिस मिलने के बाद स्कूल संचालक बसों के पंजीयन को लेकर आरटीओ कार्यालय में आने लगे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें