Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़भदोहीRTE Admission Process for Underprivileged Students in Bhadohi Starts December 1

आरटीई आनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया एक दिसंबर से

भदोही में मेधावी और गरीब विद्यार्थियों के लिए आरटीई के तहत चार चरणों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। आवेदन एक दिसंबर से लिए जाएंगे। पहले चरण के लिए 1 से 19 दिसंबर तक आवेदन होंगे, जबकि लाटरी 24 दिसंबर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSun, 20 Oct 2024 01:39 AM
share Share

भदोही, संवाददाता। मेधावी एवं गरीब विद्यार्थियों के लिए जरूरी सूचना। जनपद में आरटीई के तहत चार चरणों में प्रवेश प्रक्रिया एवं लाटरी को निकाला जाएगा। इसके लिए एक दिसंबर से आवेदन लेने का काम शुरू होगा। बीएसए बीएन सिंह ने बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में प्रवेश दिलाने का काम किया जाएगा। प्रथम चरण के लिए आनलाइन आवेदन करने की तिथि एक से 19 दिसंबर, दूसरे चरण के लिए एक जनवरी से 19 जनवरी तथा तीसरे चरण को एक फरवरी से 19 फरवरी एवं अंतिम एवं चौथे चरण को एक मार्च से लेकर 19 मार्च तक आवेदन आनलाइन लिया जाएगा। बतााय कि विभाग की ओर से आवेदन का सत्यापन प्रथम चरण 20 से 23 दिसंबर, दूसरे चरण का 20 से 23 जनवरी, तीसरा 20 से 23 फरवरी एवं चौथा 20 से 23 मार्च तक अगले साल किया जाएगा। बीएसए ने बताया कि लाटरी निकालने की तिथि प्रथम 24 दिसंबर, द्वितीय 24 जनवरी, तृतीय 24 फरवरी एवं चतुर्थ 24 मार्च को होगा। बेसिक विभाग के साथ ही मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया प्रथम चरण 27 दिसंबर, द्वितीय 27 जनवरी, तृतीय 27 फरवरी एवं अंतिम 27 मार्च को होगा। योजना का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें