Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsRTE Act Phase Two Admissions Begin for Underprivileged Children in Private Schools

आरटीई: दूसरे चरण के तहत प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू

Bhadoni News - आरटीई: दूसरे चरण के तहत प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू क क क क क क क क क क क क क क

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीWed, 1 Jan 2025 01:10 AM
share Share
Follow Us on

ज्ञानपुर, संवाददाता। आज यानि एक जनवरी से शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश का दूसरा चरण शुरू होगा। गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिला दिलाया जाएगा। बता दें कि 19 दिसंबर तक आवेदन लेने के बाद सत्यापन की प्रक्रिया हुई। 24 जनवरी को लॉटरी निकाली जाएगी। पहले चरण में 2584 आवेदनों में लॉटरी सिस्टम से 1283 बच्चों का चयन किया गया है। उनका 27 दिसंबर तक प्रवेश दिलाना था, लेकिन सभी को न मिलने पर अब बुधवार से प्रक्रिया शुरू होगी। आरटीई के तहत निजी कान्वेंट विद्यालयों में 25 फीसदी सीटों पर गरीब बच्चों को प्रवेश दिलाया जाता है। सभी खर्चों को वहन करने का काम सरकार की ओर से होता है। 2025-26 के लिए एक दिसंबर से ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। पहले चरण में एक से 19 दिसंबर तक कुल 2584 आवेदन आए। सत्यापन में करीब आठ सौ आवेदन निरस्त हो गए। 1700 आवेदनों की लॉटरी में 1283 बच्चों का चयन किया गया। अब दूसरे चरण के प्रवेश की कवायद शुरू हो गई है। एक जनवरी से इसके लिए विभागीय पोर्टल खुल जाएगा। बीएसए बीएन सिंह ने बताया कि एक से 19 जनवरी तक आवेदन लिया जाएगा। उसके बाद आवेदनों का सत्यापन होगा तथा 24 जनवरी को लॉटरी से चयन और 27 जनवरी तक प्रवेश दिलाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें