Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsRescue Operation for Child Laborers in Bhadohi by Labor Department and Police

प्रतिष्ठानों में छापेमारी सात बालक कराए गए मुक्त

Bhadoni News - प्रतिष्ठानों में छापेमारी सात बालक कराए गए मुक्त नों में छापेमारी सात बालक कराए गए मुक्त नों में छापेमारी सात बालक कराए गए मुक्त नों में छापेमारी सात

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीFri, 28 Feb 2025 03:42 AM
share Share
Follow Us on
प्रतिष्ठानों में छापेमारी सात बालक कराए गए मुक्त

भदोही, संवाददाता।

बाल श्रमिकों के रेस्क्यू को श्रम विभाग एवं एएचटीयू संग पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को विशेष अभियान चलाया। इसमें विभिन्न प्रतिष्ठानों में छापेमारी करते हुए भदोही शहर के जलालपुर कस्ब स्थित कालीन बुनाई केंद्र में बाल श्रमिक के रूप में काम कर रहे सात बालक मुक्त कराए गए।

पृथक कराए गए बाल श्रमिकों को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत करने की कार्यवाही शुरू की गई। मिशन शक्ति फेज पांच के तहत ऑपरेशन मुक्ति (बचपन बचाओ अभियान) के तहत डीएम विशाल सिंह एवं एसपी अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया गया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी जेपी सिंह ने बताया कि एक कालीन बुनाई केंद्र से सात नाबालिग बच्चे जिनकी उम्र मरीब 12 से 13 वर्ष लग रही है, जिन्हें मुक्त कराया गया। कार्यस्थल से पृथक कराए गए बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति भदोही के समक्ष प्रस्तुत करते हुए सभी बाल श्रमिकों के आयु चिकित्सीय परीक्षण कराने सहित सेवायोजक के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस मौके पर हरदत्त पांडेय प्रभारी एएचटीयू, मुख्य आरक्षी रामकिशोर गुप्ता, महिला आरक्षी सुनीता यादव, इंद्रजती तिवारी, मनोज पाल, दीपक मौर्य, रामविलास बिंद आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें