प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने को बच्चे हुए रवाना
Bhadoni News - भदोही में 11 और 12 मार्च को लखनऊ स्थित गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज में प्रादेशिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता होगी। मिर्जापुर से 80 बच्चे प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हुए। प्रतियोगिता में...
भदोही, संवाददाता। प्रादेशिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता भाग एक लखनऊ स्थित गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज में 11 एवं 12 मार्च को होगा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने को विंध्याचल मंडल मिर्जापुर में प्रतिभाग करने को कुल 80 बच्चे रवाना हुअए। बीआरसी ज्ञानपुर से बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने बच्चों को झंडी दिखाकर रवाना किए। बीएसए वीएन सिंह ने बताया कि 11 और 12 मार्च को प्रतियोगिता का आयोजन होगा। चयनित बच्चे फुटबाल, हॉकी, एथलेटिक्स, जिमनास्टिक में प्रतिभाग करेंगे। चयनित हुए बच्चे प्रादेशिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता लखनऊ में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर व्यायाम शिक्षक मनोज कुमार उपाध्याय, एबीएसए चंद्रशेखर आजाद, समरजीत यादव, आशीष सिंह, उर्मिला, नीरज, रमेश, विमल, अखिलेश, रमेश, विमल मिश्र, शिवम श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।