ज्ञानपुर रोड से कल से गुजरेगी कुम्भ मेला विशेष टे्रन
Bhadoni News - ज्ञानपुर रोड से कल से गुजरेगी कुम्भ मेला विशेष टे्रन क क क क कक क क क क क क कक क क कक
गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। रेलवे प्रशासन प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर चुका है। ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन से शनिवार यानि 11 जनवरी से विशेष मेला गाड़ी का परिचालन शुरू हो जाएगा। जिससे यात्रियों को काफी राहतें मिलेंगी।
जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 05105/05106 बनारस-प्रयागराज रामबाग-बनारस कुम्भ मेला विशेष गाड़ी का संचालन बनारस से 10 जनवरी से किया जाएगा। उक्त गाड़ी 11, 12, 13, 14, 15, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30 तथा 31 जनवरी को भी चलेगी। इसके साथ ही फरवरी माह में एक, दो, तीन, चार, पांच के बाद नौ, 10, 11, 12, 13, 14, 23, 24, 25, 26, 27 एवं 28 फरवरी समेत कुल 31 फेरा प्रयागराज एवं रामबाग को लगाएगी। 05105 बनारस-प्रयागराज रामबाग कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 10, 11, 12, 13, 14, 15, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30 एवं 31 जनवरी तथा 01, 02, 03, 04, 05, 09, 10, 11, 12, 13, 14, 23, 24, 25, 26, 27 एवं 28 फरवरी, 2025 को बनारस से 12.30 बजे प्रस्थान कर भुलनपुर से 12.36 बजे, हरदत्तपुर से 12.44 बजे, राजा तालाब से 12.52 बजे, बहेड़वा से 13.00 बजे, निगतपुर से 13.06 बजे, कछवा रोड से 13.14 बजे, कटका से 13.23 बजे, माधोसिंह से 13.33 बजे, अहिमनपुर से 13.40 बजे, अलमऊ से 13.47 बजे, ज्ञानपुर रोड से 13.58 बजे, सराय जगदीशपुर से 14.07 बजे, जंगीगंज से 14.13 बजे, अतरौरा से 14.21 बजे, भीटी से 14.28 बजे, हंडिया खास 14.37 बजे, सैदाबाद से 14.46 बजे, रामनाथपुर से 14.57 बजे तथा झूसी 15.25 बजे छूटकर प्रयागराज रामबाग स्टेशन 15.45 बजे पहुंचेगी।
कहा कि 05106 प्रयागराज रामबाग-बनारस कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 10, 11, 12, 13, 14, 15, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30 एवं 31 जनवरी तथा 01, 02, 03, 04, 05, 09, 10, 11, 12, 13, 23, 24, 25, 26, 27 एवं 28 फरवरी, 2025 को प्रयागराज रामबाग से 16.30 बजे प्रस्थान झूसी से 17.00 बजे, रामनाथपुर से 17.11 बजे, सैदाबाद से 17.22 बजे, हंडिया खास 17.31 बजे, भीटी से 17.40 बजे, अतरौरा से 17.47 बजे, जंगीगंज से 17.55 बजे, सराय जगदीशपुर से 18.01 बजे, ज्ञानपुर रोड से 18.10 बजे, अलमऊ से 18.18 बजे, अहिमनपुर से 18.25 बजे, माधोसिंह से 18.32 बजे, कटका से 18.41 बजे, कछवा रोड से 18.50 बजे, निगतपुर से 18.58 बजे, बहेड़वा से 19.04 बजे, राजा तालाब से 19.12 बजे, हरदत्तपुर से 19.20 बजे तथा भुलनपुर से 19.28 बजे छूटकर बनारस से 19.50 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय/शयनयान श्रेणी के 12 तथा एसएलआरडी के दो कोचों सहित कुल 14 कोच लगाये जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।