Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsPrincipal Murder Shooter Arrested at Delhi Airport 50k Reward on Him

मुंबई भागने की फिराक में था शूटर, दिल्ली से दबोचा

Bhadoni News - भदोही के प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह की हत्या करने वाले शूटर आमिर खां को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया। वह मुंबई भागने की कोशिश कर रहा था। इस मामले में पुलिस ने अब तक पांच आरोपितों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSun, 12 Jan 2025 11:24 PM
share Share
Follow Us on
मुंबई भागने की फिराक में था शूटर, दिल्ली से दबोचा

भदोही, संवाददाता। श्री इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कालेज के प्रिसिंपल योगेंद्र बहादुर सिंह को गोली मारने वाले शूटर को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से दबोचा। वह मुंबई भागने की फिराक में था। उस पर 50 हजार रुपये इनाम घोषित किया गया था। जल्द ही दूसरा आरोपित भी दबोचा जाएगा। उक्त बातें रविवार को पुलिस लाइन में मीडिया से वार्ता में एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने कही।

एसपी ने बताया कि भदोही कोतवाली क्षेत्र के अमिलोरी गांव निवासी प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह को बाइक सवार दो बदमाशों ने गत वर्ष 21 अक्तूबर को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतारा था। मामले में अब तक पुलिस की ओर से पांच आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल रवाना किया जा चुका है। प्रकरण में दोनों शूटर फरार चल रहे थे। उनकी तलाश को पुलिस की टीमों को लगाया गया था। दिल्ली पुलिस की मदद से प्रिसिंपल को गोली मारने वाले आरोपित आमिर खां निवासी श्रीपुर, रानीगंज, प्रतापगढ़ को दिल्ली एयरपोर्ट से 10 जनवरी को दबोचा गया था। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम था। गिरफ्तारी के डर से वह फ्लाइट से मुंबई जाने के फिराक में था।

उसने पुलिस को बताया कि दो अलग-अलग टीम बनाकर आरोपितों ने रेकी करके प्रिसिंपल की गोली मारकर हत्या की थी। सौरभ सिंह ने पिता की हत्या के बदले को लेकर मोहम्मद कलिम को सुपारी दी थी। ढ़ाई लाख रुपये गोली चलाने वालों को देने की बात हुई थी। जिसमें से उसे एक लाख 20 हजार रुपये मिले हैं। दावा किया कि बचे अन्य आरोपितों को भी जल्द दबोचा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें