डीएम की फटकार के बाद जागा बिजली विभाग
Bhadoni News - डीएम की फटकार के बाद जागा बिजली विभाग क क क कक क क क क कक क क क क क क क
भदोही, संवाददाता।
शहर में मेन रोड पर वर्षों से हादसे का सबब बने बिजली के खंभे को दुरुस्त कर दिया गया। डीएम के आदेश पर बिजली विभाग के अफसरों की तंद्रा भंग हुई। कार्य के दौरान मेन रोड पर दोपहर में जाम की भी नौबत देखी गई। बता दें कि शहर के मेन रोड लिप्पन तिराहे से उत्तर की ओर चंद कदम दूरी पर बिजली विभाग की ओर से लगाया गया लोहे का खंभा ट्रक के धक्के से वर्षों पूर्व टेढ़ा हो गया था। इन दिनों वह सड़क पर आ गया था। ऐसे में किसी भी दिन हादसा हो सकता था। बिजली विभाग को अवगत कराया गया, लेकिन संज्ञान नहीं लिया गया। ऐसे में डीएम को जब इसकी जानकारी दी गई तो उनके निर्देश पर मंगलवार को दोपहर में बिजली विभाग के अधिकारियों ने के्रन लगाकर खंभे को दुरुस्त करने का काम किया। इसके कारण मेन रोड पर दिन में करीब 11 बजे से लेकर साढ़े 11 बजे तक जाम की नौबत देखी गई। हालांकि लोगों ने देर से ही सही विभाग के कदम को सराहा है। बता दें कि उक्त मार्ग से ही 12 अक्तूबर को मां भगवती प्रतिमाओं का विसर्जन जुलूस निकलेगा। साथ ही अगले दिन भरत मिलाप का भी जुलूस निकलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।