Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsPower Outage Crisis 200 Villages Suffer from Unannounced Electricity Cuts

रात्रि बिजली कटौती से उपभोक्ताओं में बढ़ा रोष

Bhadoni News - रात्रि बिजली कटौती से उपभोक्ताओं में बढ़ा रोष रात्रि बिजली कटौती से उपभोक्ताओं में बढ़ा रोष रात्रि बिजली कटौती से उपभोक्ताओं में बढ़ा रोष रात्रि बिजली कट

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीFri, 28 Feb 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
रात्रि बिजली कटौती से उपभोक्ताओं में बढ़ा रोष

ऊंज। हिन्दुस्तान संवाद

वहिदा नगर पावर हाउस से जुड़े दो सौ गांव में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। मनमानी विद्युत कटौती से उपभोक्ताओं में रोष बढ़ता जा रहा है। दिन में तो किसी तरह लोग समय काट ले रहे हैं लेकिन रात्रि में बिन बिजली जीना दुश्वार हो गया है।

इधर कुछ दिन से रात्रि बिजली कटौती काफी बढ़ गई है। शाम ढलते ही बिजली ट्रिपिंग का खेल शुरु हो जाता है। बार-बार बिजली कटने से दुकानदारों को काफी दिक्कत झेलना पड़ रहा है। रात्रि में नौ-दस व बारह बजे के बीच अघोषित बिजली कटौती हो रही है। विद्युत आपूर्ति ध्वस्त होते ही मच्छरों का आतंक काफी बढ़ जा रहा है। क्षेत्र के बिछिया, ऊंज, नवधन, कुरमैचा, वहिदा, सीकीचौरा, रोही, सुधवें, अकोढ़ा, पिलखुना समेत दो सौ गांव में आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। विद्युत विभाग द्वारा रोस्टर को ताक पर रखकर आपूर्ति की जा रही है। चेताया कि मनमानी बिजली कटौती पर विराम नहीं लगा तो लोग विभाग के खिलाफ आवाज उठाने को बाध्य होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें