Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़भदोहीPolice stationed on the rumble the police remained listless

चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही पुलिस, सूनी रहीं सड़कें

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर शासन पूरी तरह गंभीर है। सप्ताह में दो दिन बंदी का असर रविवार को भी जिले में देखने को मिला। कोविड 19 से बचाव को निर्धारित गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन हो इसलिए सार्वजनिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSun, 19 July 2020 11:42 PM
share Share

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर शासन पूरी तरह गंभीर है। सप्ताह में दो दिन बंदी का असर रविवार को भी जिले में देखने को मिला। कोविड 19 से बचाव को निर्धारित गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन हो इसलिए सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई थी। चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस जवान हर व्यक्ति पर नजर गड़ाए थे। बिन काम घर से निकलने वालों को पुलिसकर्मी सख्त हिदायत देकर छोड़ते रहे। शनिवार संग रविवार को पूरी तरह बंदी का असर देखा गया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी इक्का-दुक्का ही वाहन चल रहे थे। नगर पंचायत ज्ञानपुर में प्रमुख मार्गों पर सन्नाटा पसरा रहा। अत्यंत जरुरी काम पड़ने पर ही लोग घर से बाहर निकल रहे थे। दुर्गागंज त्रिमुहानी, शीतल पाल तिराहा, पटेल नगर, पुरानी बाजार, सिंहपुर समेत कई स्थानों पर सघन जांच अभियान चलता रहा। बाजार में सुबह-शाम सिर्फ दूध व सब्जी विक्रेता ही नजर आए। हालांकि दो दिन के बंदी में हुई बेतहासा विद्युत कटौती से लोग हैरान होते रहे। बाहर पुलिस का पहरा व अंदर उमस भरी गर्मी से लोग हैरान होते रहे। उधर, पुरानी बाजार में बंदी के बावजूद चोरी-छिप्पे कुछ दुकानदार धंधा करते नजर आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें