ड्रोन कैमरे से गंगा घाटों पर होती रही निगरानी
Bhadoni News - ड्रोन कैमरे से गंगा घाटों पर होती रही निगरानी ड्रोन कैमरे से गंगा घाटों पर होती रही निगरानी ड्रोन कैमरे से गंगा घाटों पर होती रही निगरानी ड्रोन कैमरे
भदोही, संवाददाता। मकर सक्रांति के पावन पर्व पर गंगा स्नान को लेकर पुलिस टीम द्वारा ड्रोन कैमरे से निगरानी होती रही। प्रमुख गंगा घाट सेमराधनाथ, बेरासपुर, सीतामढ़ी, रामपुर, गलौरी समेत अन्य गंगा घाटों पर निगरानी को पुलिस जवानों की तैनाती बनी रही।
एसपी अभिमन्यु मंागलिक के निर्देशन में पुलिस टीम गंगा घाटों पर आस्थावानों की सुरक्षा को मुस्तैद रही। श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसलिए ड्रोन कैमरे से निगरानी चलता रहा। पर्याप्त मात्रा में घाटों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। ड्रोन कैमरे से हर रतफ पुलिसकर्मी निगरानी करते रहे। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी निर्धारित स्थलों पर तैनात नजर आए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।