मारपीट की सूचना पर भटकती रही पुलिस
Bhadoni News - सुरियावां के सांड़ा गांव में भूमि विवाद की सूचना पर पुलिस घंटों भटकती रही। एक व्यक्ति ने फर्जी सूचना दी थी कि गांव में मारपीट हो रही है। पुलिस अधीक्षक को सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन...
सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के सांड़ा गांव से देर शाम मारपीट की सूचना पर भटकती रही पुलिस। दो पक्ष में भूमि विवाद चल रहा था। इस बीच एक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक को फोन कर जानकारी दे दी कि गांव में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हो गई है। भूमि भी कब्जा किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक को सूचना मिलते ही मामला संज्ञान में आया तो सुरियावां थाने की पुलिस क्षेत्र में निकल गई। उक्त गांव में पहुंची पुलिस टीम घंटों इधर-उधर भटकती रही। पुलिस की जांच में पता चला कि उक्त व्यक्ति द्वारा फर्जी सूचना दी गई थी। वहीं, ऐसा कृत्य करने वाले के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने की बात कह रही है। उधर, इस सूचना को लेकर ग्रामीण आपस में तरह-तरह की चर्चा करते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।