तेज ध्वनि से बज रहा डीजे हुआ सीज

तेज ध्वनि से बज रहा डीजे हुआ सीज नि से बज रहा डीजे हुआ सीज नि से बज रहा डीजे हुआ सीज नि से बज रहा डीजे हुआ सीज

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीTue, 12 Nov 2024 12:06 AM
share Share

ज्ञानपुर, संवाददाता। तेज ध्वनि से डीजे बनाने वालों के प्रति सख्ती बढ़ती जा रही है। विशेष अभियान के तहत एक डीजे को ज्ञानपुर कोतवाली पुलिस ने सीज कर दी। चेताया कि निर्धारित वैल्यूम से ज्यादा तेज ध्वनि में डीजे बजा तो कार्रवाई होना तय है।

इस दौरान कोतवाल ज्ञानपुर अरुण कुमार दूबे ने बताया कि जिला मुख्यालय के पास सोमवार को एक डीजे तेज ध्वनि से बज रहा था। इससे आवागमन करने वालों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में मामला संज्ञान में आते ही स्थल पर टीम पहुंची और डीजे को सीज कर दी। कहा कि तेज ध्वनि से डीज बजाने वालों पर अब नकेल कसाना शुरू हो गया है। निर्धारित वैल्यूम पर ही डीजे को बजाया जाए। वहीं, रात्रि में निर्धारित समय पर ही डीजे को बजाया जाए। देर रात डीजे बजने पर भी कार्रवाई की जाएगी। उधर, पुलिस टीम की सख्ती से डीजे संचालकों में हडंकंप मचा रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें