Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsPolice Arrest Five Robbers in Bhadohi Recover Stolen Goods and Weapons

लूट-छिनैती की घटना कारित करने वाले पांच चढ़े हत्थे

Bhadoni News - लूट-छिनैती की घटना कारित करने वाले पांच चढ़े हत्थे लूट-छिनैती की घटना कारित करने वाले पांच चढ़े हत्थे लूट-छिनैती की घटना कारित करने वाले पांच चढ़े हत्थे

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीFri, 28 Feb 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
लूट-छिनैती की घटना कारित करने वाले पांच चढ़े हत्थे

भदोही, संवाददाता।

लूट और छिनैती जैसी घटना को कारित करने वाले पांच शातिर को पुलिस टीम ने नेवादा पेट्रोल पंप के पास से गुरुवार को गिरफ्तार कर ली। भदोही कोतवाली पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। अभियुक्तों के पास से लूट की घटना में शामिल पांच एंड्राइड मोबाइल, 2500 नकद, एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर, एक जिंतदा कारतूस व दो बाइक बरामद हुआ। बरामद हुआ एक बाइक 12 फरवरी की रात सुरियावां थाना क्षेत्र के बीरमपुर में आई बारात से गायब हुई थी। अवैध तमंचा को शातिर लूटेरे राहगीरों को धमकाने के लिए प्रयोग करते थे।

पुलिस लाइन सभागार में गुरुवार को एएसपी डा. तेजवीर सिंह ने मीडिया कर्मियों से बात कर मामले का खुलासा किए। बताया कि एक दिन पूर्व चंद्रजीत यादव निवासी नगुआ ने भदोही कोतवाली में सूचना दी कि दस फरवरी की रात ग्राम नगुआ ईंट भट्टा के पास बाइक सवार तीन अज्ञज्ञत मारपीट कर मोबाइल और 25 सौ नकदी छीन लिए थे। मामला संज्ञान में आते ही अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई थी। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने मामले की शीघ्र खुलासा को निर्देशित किए थे। इसी क्रम में गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक भदोही की गठित टीम द्वारा नेवादा स्थित पेट्रोल पंप के पास से लूट की घटना कारित करने में शामिल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से लूट के चार मोबाइल, 25 सौ नकद, एक अवैध तमंचा, 12 बोर का एक जिंदा कारतूस, लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं एक अन्य बारात में चोरी बाइक बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तों में ऋषि सरोज, अमित, शनि, सुरेंद्र कुमार व दीपक शामिल हैं। उधर, पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि लूट और छिनैती में जो मिलता था उसे हम लोग आपस में बांट लेते थे। इस मौके पर भदोही प्रभारी निरीक्षक अश्वनी त्रिपाठी, उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, ऐश खां, दिलशाद खां, श्याम जी यादव, योगेश कुमार, विष्णु सिंह, निर्मल कुमार, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें