हादसे का कारण बन रहा खुला नाला
Bhadoni News - हादसे का कारण बन रहा खुला नाला हादसे का कारण बन रहा खुला नाला हादसे का कारण बन रहा खुला नाला हादसे का कारण बन रहा खुला नाला
बाबूसराय, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाबूसराय बाजार में खुला नाला आए दिन हादसे का कारण बन रहा है। नाला ढंकने की मांग लेकर कई बार एनएचआई के अधिकारियों से संवाद की गई लेकिन संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। इससे स्थानीय लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है।
राष्ट्रीय राजमार्ग के जुड़े सारीपुर जाने वाले संपर्क मार्ग से सटा नाला वर्षों से खुला पड़ा है। ऐसे में बाइक और साइकिल सवार आए दिन नाले में गिरकर जख्मी हो रहे हैं। नाला ढंकने की मांग बार-बार की जा रही है। लेकिन संज्ञान में लिया जाना गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है। अभी चार दिन पूर्व ही एक बाइक सवार नाला में गिरकर जख्मी हो गया था। विभागीय उदासीनता से स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।