सब्जी की खेती कर मुनाफा कमाएं किसान
सब्जी की खेती कर मुनाफा कमाएं किसान सब्जी की खेती कर मुनाफा कमाएं किसान सब्जी की खेती कर मुनाफा कमाएं किसान
Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSat, 9 Nov 2024 12:53 AM
Share
ज्ञानपुर, संवाददाता। पुरानी कलक्ट्रेट स्थित जिला उद्यान विभाग कार्यालय में शुक्रवार को प्याज बीज वितरण का आयोजन हुआ। इसमें जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव ने कृषकों में प्याज समेत अन्य सब्जियों का बीज वितरित की।
इस दौरान ममता सिंह यादव ने कहा कि सब्जी की खेती कर किसान बेहतर मुनाफ कमा सकते हैं। सब्जी की फसल कम समय में ही तैयार हो जाती है। मौसमी सब्जी की खेती करना और लाभकारी होता है। शासन स्तर से संचालित योजनाओं से लाभान्वित होने को किसान विभागीय पोर्टल पर पंजीयन कराएं। इस मौके पर डीके मौर्य, सतीश कुमार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।