मरम्मत कार्य पूर्ण न होने पर 15 सचिवों को नोटिस
Bhadoni News - मरम्मत कार्य पूर्ण न होने पर 15 सचिवों को नोटिस मरम्मत कार्य पूर्ण न होने पर 15 सचिवों को नोटिस मरम्मत कार्य पूर्ण न होने पर 15 सचिवों को नोटिस मरम्मत
ज्ञानपुर, संवाददाता। जनपद में सामुदायिक शौचालयों के का मरम्मत कार्य पूर्ण न होने पर 15 सचिवों को नोटिस जारी किया गया है।चेतावनी दी गई कि निर्धारित समय में शत-प्रतिशत सामुदायिक शौचालयों का मरम्मत कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो कार्रवाई होना तय है। कार्य पूरा करने के लिए एक सप्ताह की मोहलत दी गई है। डीपीआरओ संजय कुमार मिश्र ने बताया कि जिले में हमारा शौचालय हमारा सम्मान के तहत जिले में करीब 18 फीसदी शौचालयों का मरम्मत कार्य पांच दिसंबर तक पूर्ण कराने का निर्देश सचिवों को दिया गया था। विशेष अभियान में 15 सामुदायिक शौचालयों के मरम्मत कार्य पूर्ण न होने की शिकायत मिली थी। इसे संज्ञान में लेते हुए संबंधित सचिव को नोटिस जारी कर दी गई है। एक सप्ताह के अंदर मरम्मत कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो विभागीय स्तर से कार्रवाई होना तय है। शौचालयों के मरम्मत कार्य संग शौचालयों पर पेंटिंग भी कराई जा रही है। जिले में अब तक कुल 546 गांव में 660 सामुदायिक शौचालय बनाए जा चुके हैं। 18 फीसदी शौचालय ऐसे हैं जहां मरम्मत कार्य निर्धारित समय तक पूर्ण होना है। सामुदायिक शौचालय की लागत तीन लाख बीस हजार से सात लाख तक का निर्धारित है। शौचालयों में खराब नल बदलना, बिजली फाल्ट को सही कराना, शेड बदलना, पेंटिंग समेत अन्य कार्य मरम्मत के रूप में कराए जाएंगे। इस कार्यमें किसी स्तर से लारवाही बरतने की शिकायत मिली तो कार्रवाई होना तय है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।