Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsNew Academic Session Over 166 000 Textbooks Arrive for Primary Schools in Gyanpur

स्कूलों में बंटने को आया एक लाख 66842 पुस्तकें

Bhadoni News - स्कूलों में बंटने को आया एक लाख 66842 पुस्तकें स्कूलों में बंटने को आया एक लाख 66842 पुस्तकें स्कूलों में बंटने को आया एक लाख 66842 पुस्तकें

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीTue, 7 Jan 2025 01:03 AM
share Share
Follow Us on

ज्ञानपुर, संवाददाता। नया सत्र शुरू होने के पूर्व ही परिषदीय स्कूलों में वितरित होने को पुस्तकों का आना शुरू हो गया है। सोमवार को बीआरसी ज्ञानपुर में कुल एक लाख 66 हजार 842 पुस्तकें आ गई हैं। इन किताबों को बीआरसी में सुरक्षित रखा जा रहा है। जिला बेसिक शिक्षा विभाग की आंकड़ों पर गौर करें तो इन पुस्तकों की कीमत करीब 27 लाख 98 हजार 125 रूपया है।

बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि बीआरसी ज्ञानपुर में पुस्तकों का पहला खेप नया सत्र शुरू होने केपूर्व ही आ गया है। जिले के कुल 885 परिषदीय स्कूलों में बंटने के लिए पहले चक्र में कुल एक लाख 66842 पुस्तकों को ट्रक से उतारकर बीआरसी में सुरक्षित रखा गया। फरवरी माह तक इन पुस्तकों को हर स्कूलों में वितरित होने के लिए भेज दी जाएगी। अप्रैल माह में नया सत्र शुरू होगा। नया सत्र के दो माह पूर्व ही पुस्तकों का आना शुरू हो गया है। कक्षा चार की फुलवारी विषय की कुल 23 हजार 998 एवं पर्यावरण की 19 हजार 646 किताबें आई हैं। कक्षा पांच संस्कृत विषय की बीस हजार 838, कक्षा चार की अंक जगत विषय की 19646 किताबें आई है। कक्षा पांच की वाटिका विषय की बीस हजार 838 समेत कुल एक लाख 66 हजार 842 किताबें आई हैं। बीएसए ने बताया कि इन दिनों परिषदीय स्कूलों में एक लाख 60 हजार से ज्यादा बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। बच्चों को परिषदीय स्कूलों में बेहतर शिक्षा मिल सके इसलिए निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है। बीआरसी में आने वाली पुस्तकों को फरवरी माह तक परिषदीय स्कूलों में भेज दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें